रात में डटकर खाएं लेमन रसम, नहीं बढ़ेगा वजन

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। साउथ इंडिया में रसम बहुत शौक से खाया जाता है। धीरे धीरे इसका चलन नॉर्थ में भी बढ़ रहा है। वजह ये है कि ये हेल्दी होने के साथ साथ वजन को भी काबू रखता है। खासतौर से आप डिनर में अगर लेमन रसम (lemon rasam) खाते हैं तो समझिए कि आप मेटाबॉलिक रेट को और बेहतर कर रहे हैं साथ ही हेल्दी खाना खा रहे हैं। लेमन रसम भी ऐसी ही एक रेसिपी है। इस रसम को आप रोटी से खाएं, इडली डोसे से या चावल से। ये हर कॉम्बिनेशन में टेस्टी लगती है। चलिए जानते हैं कैसे बनेगी लेमन रसम…

यह भी पढ़े…केले का फल ही नहीं तना भी है बहुत काम का, इतने सारे हैं फायदे

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”