Parenting Tips: बच्चों की जिद और उनकी बात ना सुनने की आदत अक्सर पेरेंट्स के लिए एक चुनौती बन जाती है खासकर जब बच्चे 5 से 8 साल की उम्र में होते हैं। इस उम्र में बच्चे अपनी इच्छाओं को लेकर बहुत ज्यादा जिद्दी हो सकते हैं और यह पेरेंट्स के लिए तनाव पूर्ण हो सकता है। ऐसे में बच्चों को बिना डांटे या बिना गुस्सा करें सही रास्ते पर लाना एक कला होती है।
कई माता-पिता की यही शिकायत रहती है कि उनका बच्चा दिन पर दिन जिद्दी होता जा रहा है बिल्कुल सुनने का नाम ही नहीं लेता है, इतना ही नहीं कई माता-पिता की यह शिकायत भी रहती है कि जब बच्चा दूसरे बच्चे को देखता है या दूसरे बच्चे के आसपास रहता है, तो उसकी जिद और भी बढ़ जाती है, ऐसे में किस तरह इस स्थिति को हैंडल करें यह समझने में थोड़ी मुश्किल होती है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि आपका बच्चा दिन पर दिन जिद्दी होता जा रहा है तो हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप बिना डांटे और बिना गुस्सा करें अपने बच्चों को प्यार से समझा सकेंगे।
बच्चों की जिद को किस तरह करें हैंडल
बचपन से ही सीखने अनुशासन
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अनुशासित बने तो सबसे पहले उनके जीवन में अनुशासन लाएं, जब आपका बच्चा किसी काम को डेली रूटिंग के अनुसार करेगा, तो वह दूसरों की इज्जत करेगा और उसके अंदर अनुशासन भी अपने आप आएगा।
हर गलती पर टोके
अगर आपका बच्चा कुछ गलत कर रहा है, तो उसे तुरंत टोके और बताएं कि यह जो उसने किया है, वह गलत काम है और इसे किस तरह सही से किया जा सकता है। अगर आप बच्चों की छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करेंगे, तो वह आगे चलकर बड़ी गलतियां में तब्दील हो जाएगी और बच्चों को लगेगा कि इससे पहले तो आपने कभी उन्हें टोका नहीं तो आज क्यों।
बच्चों के साथ समय बिताए
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपकी बातें सुनें और आपकी बात माने, तो सबसे पहले उसके लिए समय निकालें। समय निकालने के लिए आप अपने बच्चों के साथ खेल सकते हैं। खूब सारी बातें कर सकते हैं, साथ ही साथ किताबें पढ़ सकते हैं। ऐसा करने से बच्चों को लगेगा कि आप उन्हें अपना समय दे रहे हैं और भी बहुत ही खुश होंगे।
शेयरिंग इज केयरिंग का सिद्धांत सिखाएं
अक्सर बच्चे किसी भी चीज को शेयर करने से कतराते हैं, फिर चाहे वह खाने की चीजें हो, खेलने की चीजें हो या फिर कोई सी भी चीज क्यों ना हो। इसलिए हमें बच्चों को सिखाना चाहिए शेयरिंग इज केयरिंग। इस सिद्धांत के साथ जब बच्चा बड़ा होता है तो वह दूसरों के साथ आसानी से चीज साझा करता है। यह आदतें उसको जीवन में आगे बढ़ाने में बहुत मदद करती है।