Personality Development: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में काम के दबाव और बढ़ती ज़िम्मेदारियों के कारण लोग अपनों से बात नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से कई बार रिश्ते ख़राब हो सकते हैं, ऐसे में बहुत लोग यह जानना चाहते हैं , की जब हम बिजी रहते रहते हैं, तो हम किस तरह से अपनों से बात करें जिससे कि उन्हें बुरा भी न लगे और हम अपना काम पर फिर भी फ़ोकस कर सकें.
ऐसे में आपको अपने शब्दों और व्यवहार में नरमी लाने की बहुत ज़रूरत होती है, जब आप अपनी बातों को विनम्र तरीक़े से दूसरों के सामने रखते हैं, तो इससे न सिर्फ़ सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों को समझता है बल्कि आपका सम्मान भी करता है.
बिजी होने पर इन स्मार्ट ट्रिक्स से टालें बात (Personality Development)
उदाहरण के लिए समझते हैं जैसे कि अगर आप किसी से कह रहे हैं, की अभी व्यस्त हूँ , मैं बाद में बात करूँगा, तो यह उन्हें थोड़ा बुरा लगवा सकता है.
लेकिन जब आप उन्हें कहेंगे कि थोड़ा समय लेकर विस्तार से हम बात करेंगे, तो यह सुनकर उन्हें अच्छा लगेगा और वे समझ जाएंगे कि आप व्यस्त हैं. चलिए इसी तरह आगे जानते हैं, कि आप किन किन तरीक़ों से सामने वाले व्यक्ति को ये बता सकते हैं कि आप व्यस्त हैं.
पहला तरीक़ा
जब आप बिज़ी रहते हैं, तो आप यह कह सकते हैं कि ‘अभी व्यस्त हूँ मैं, आपको कुछ देर में कॉल करूँगा या करूँगी’. इस तरह से अपनी बात को रखना बहुत ही सरल और सम्मानजनक तरीक़ा है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके आप तो बड़ी से बड़ी समस्या को भी हल कर पाते हैं.
दूसरा तरीक़ा
अगर आप व्यस्त हैं और आप किसी से कुछ ऐसा कहना चाहते हैं जिससे कि आप अपना काम भी कर सके और सामने वाले को बुरा भी न लगे. तो आप उन्हें ऐसा कह सकते हैं, आप उनसे कहें कि ‘अभी मैं थोड़ा व्यस्त चल रहा हूँ, लेकिन आपकी बात सुनने का इंतज़ार करूँगा, क्या आप मुझे थोड़ी देर बाद कॉल कर सकते हैं’ या फिर मैं ख़ुद ही आपको कॉल कर लूँगा या कर लूँगी.
तीसरा तरीक़ा
वहीं इसके अलावा आप ऐसा भी कह सकते हैं कि क्या हम इस बारे में थोड़ी देर बाद बात कर सकते हैं क्योंकि ‘यह बात बहुत लंबी चलेगी तो मैं चाहता हूँ, कि हम आराम से इस बात पर चर्चा कर सके’.
जब आप ऐसा करेंगे तो आप दिखाएंगे कि आप बहुत समझदार इंसान है. यह वाक्य सामने वाले को ना केवल आपकी स्थिति समझने में मदद करेगा, बल्कि यह भी दिखाता है कि आप उनकी बात को महत्व देते हैं.