रोटी, कपड़ा, मकान के बाद सबसे जरूरी है-ज्ञान !!

ब्लॉग, नागेश्वर सोनकेशरी। रोटी ,कपड़ा, मकान के बाद जीवन जीने में सबसे जरूरी है ज्ञान। ज्ञान के बिना जीवन दुखद होता है। आप अपने आसपास देखेंगे कि जिन्होंने भी अच्छी पढ़ाई नहीं की है तो, उनका खुद का पूरा जीवन बस स्वयं को किसी तरह ज़िंदा रखने, संघर्ष, ग़रीबी और बीमारी के साथ भोजन की व्यवस्था करने में ही बीत जाएगा। वे इस देश और समाज को कुछ दे नहीं पाईंगे।और अनपढ़ रहकर अपमानित होंगे सो अलग।

यह भी पढ़ें – स्वच्छता में नंबर 1 के साथ महंगाई में भी नंबर 1 हो गया है इंदौर, 1000 स्क्वायर फिट का नक्शा 10 लाख में होता है पास


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya