VIP Prisoners: दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया है। लेकिन कई लोगों के मन में वीआईपी जेल को लेकर सवाल उठ रहे है। दरअसल अब कई लोग जानना चाहते हैं कि जेल में वीआईपी कैदी कौन होते हैं और इस कैदियों को जेल में क्या सुविधाएं मिलती है।
यदि आप भी यह सब नहीं जानते हैं या आपके मन में भी यहीं सवाल उठ रहा है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल आज हम आपको बताने वाले है कि जेल में वीआईपी कैदियों को अलग से क्या सुविधा मिलती है।
जानें क्या होता है सुपीरियर क्लास?
दरअसल आपको बता दें कि जेल की केटेगरी में एक सुपीरियर क्लास भी होता है जिसके अंतर्गत आने वाली सुविधाओं में कैदी को एक मेज, एक चौकी, अखबार, सोने के लिए लकड़ी का तख्त, दरी, कॉटन की चादर के साथ-साथ मच्छरदानी, एक जोड़ी चप्पल, कूलर, बाहर का खाना, जेल के अदंर भी खाना अलग से बनवाने की सुविधा मिलती है।
जबकि जेल में एक आम कैदी को भोजन के लिए सिर्फ एक प्लेट और पीने के लिए एक गिलास दिया जाता है।आम कैदियों को सोने के लिए दरी और कम्बल दिया जाता है।
जानें कौन होते हैं वीआईपी कैदी?
कई लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल आता है कि वीआईपी कैदी कौन होते हैं। दरअसल आपको बता दें कि हर कैदी को उसकी आर्थिक प्रोफ़ाइल और सामाजिक स्थिति के आधार पर ‘वीआईपी स्थिति’ के लिए आवेदन करने का अधिकार प्राप्त होता है। जानकारी के अनुसार वीआईपी कैदी में आम तौर पर पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष / उप-वक्ताओं, मौजूदा सांसद / विधायकों, संसद सदस्य (एमपी), राज्य विधायक के सदस्य, और न्यायिक मजिस्ट्रेट को यह सुविधा दी जाती है। वहीं जानकारी दे दें कि ज्यादातर राजनेताओं जो की कैदी है उनके के लिए जेल में अच्छी सुविधा लेना का विकल्प मौजूद होता है।