Wedding Ceremony: सनातन संस्कृति में शादियों की बड़ा महत्व दिया गया है। दरअसल सनातन संस्कृति में शादियों में कई रस्में होती है। एक ऐसी ही रस्म है दूल्हे के जूते चुराने की। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दरअसल इस पोस्ट में बताया जा रहा है की दूल्हे की जगह शादी करवाने आए पंडित के जूते चुरा लिए गए है। जिसे सुनने के बाद दूल्हा भी ठहाके मारने लगा। चलिए इस खबर में जानते है की दूल्हा की जगह कैसे पंडित जी के जूते हुए चोरी।
दरअसल एक शादी में बारातियों ने दूल्हे के जूते बचाने के लिए गजब की प्लानिंग की। बारातियों द्वारा दूल्हे के जूते को शादी करवाने आए पंडित से बदल दिए गए। वहीं दूल्हे के जूते चुराने के लिए घूम रही सालियां दूल्हे के जूते समझकर पंडित के जूते चुरा ले गई। वहीं चुराई की ऐसी रस्म जहां जीजाजी के जूते चुराने थे वहां पंडित के जूते चोरी हो गए। दरअसल इस बात की खबर जब बारातियों को लगी तो बाराती भी लोटपोट हो गए।
दरअसल आप जानते ही होंगे एक तरफ जहाँ दूल्हे की सालियां जूते चुराने में लगी रहती है तो वहीं दूल्हे के भाई और दोस्त इसी जुगत में लगे रहते हैं कि कैसे भी करके जूते चोरी न होने पाएं। दरअसल इसके लिए वह लोग कई तरह के जुगाड़ करते हैं। इसके लिए कई लोग जूते को कहीं छिपा देते हैं तो कुछ लेकर ही बैठे रहते हैं। लेकिन ऐसे में कई बार ये जूते जूते ढूंढ रही सालियों के हाथ लग जाते है और फिर रस्म के अनुसार दूल्हे को जूते वापस लेने के लिए नेक देना पड़ता है।
दरअसल दूल्हे की सालियां जूते चुराने के लिए पूरा दमखम लगा देती हैं। वहीं इस बारात में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखकर लोग ठहाका लगाने लगे। हालांकि जूते दूल्हे के चोरी करने थे लेकिन चोरी पंडित जी के जूते हो गए। वहीं जब इसकी भनक दूल्हे को लगी तो उसकी भी हंसी नहीं रुकी। दरअसल यह बात जानकर दूल्हे के घरवाले और उसके दोस्त जमकर ठहाके लगाने लगे। वहीं यह खबर सुनकर पंडित जी सकते में आ गए। दरअसल इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जमकर कमैंट्स किए जा रहे है लोगों का कहना है कि पंडित जी यहाँ शादी कराने आए थे, और मोटी दक्षिणा मिलने की जगह जूते ही गायब हो गए।