White Hair Home Remedies : हमारी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम हमारे काले, घने और मजबूत बाल करते हैं। लेकिन अगर यही बाल सफेद हो जाते हैं तो हमारी सुंदरता फीकी पड़ जाती है। ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। इतना ही नहीं बाजारों में मिलने वाली केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल भी लोग करते हैं ताकि उनके बाल काले और खूबसूरत दिखें।
हालांकि डाई का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में बाल वापस से सफेद हो जाते हैं जिसकी वजह से बार-बार लोगों को अपने बालों में केमिकल लगाना पड़ता है और बालों को काले करना पड़ता है। इस वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। हालांकि बाल सफेद होने का सबसे बड़ा कारण बदलती लाइफस्टाइल और हमारा खान पान है। अगर हम इसे ही बदल लेंगे और ठीक कर लेंगे तो हम सफेद बालों से नेचुरली छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हो चुके हैं और उनका नेचुरल काला होना मुमकिन नहीं है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत है। आज हम आपको एक ऐसी होम रेमेडी बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपने सफेद बालों को जड़ों से काले कर सकते हैं। जी हां अपने सफेद बालों को आप जड़ से काले बना सकते हैं सिर्फ और सिर्फ एक होम रेमेडी अपना कर। उस रेमेडी के लिए आपको एक चम्मच हल्दी में एक ऐसी चीज मिलाना है जो अपने बालों को सीधा काला बना देंगे। चलिए जानते हैं उसके बारे में –
एक चम्मच हल्दी में मिलाएं ये एक चीज
अगर आप भी बालों को काला करने के लिए मेंहदी, हेयर डाई और हेयर कलर जैसी चीजों को इस्तेमाल करते हैं तो आज ही बंद कर दें और सिर्फ एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच आंवला का पाउडर मिलकर उसे लोहे की कढ़ाई में रोस्ट कर उसका इस्तेमाल करने से आपके बाल नेचुरल काले, घने और मजबूत बनेंगे। चलिए जानते हैं इस रेमेडी को बनाने की विधि।
ऐसे तैयार करें White Hair Home Remedie
सबसे पहले आपको 1 चम्मच हल्दी लेना है उसमें आपको 2 चम्मच आंवला मिलाना है। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक लोहे की कढ़ाई में रोस्ट करना है। अच्छे से रोस्ट करना है जब तक ये काला ना हो जाए।
जब मिक्सचर काला हो जाए तो उसको एक बर्तन में निकाल कर उसे ठंडा करें। उसके बाद इसमें आपको एलोवेरा जेल मिलाएं और दो चार बूंद बादाम का तेल भी डालें या फिर सरसो का तेल मिला सकते हैं।
अगर आपको कोई एलेर्जी ना हो तो क्योंकि ये तेल गर्म तासीर का होता है इस वजह से थोड़ी दिक्कतें हो सकती है। इस मिक्सचर को अच्छे से तैयार कर के अपने बालों में अप्लाई करें और करीब आधा घंटे रखें।
उसके बाद आप उसे माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में आपको ये रेमेडी दो बार इस्तेमाल करना है। आपके बाल जड़ से काले हो जाएंगे और आपको कभी भी डाई लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता। अमल में लाने से पहने संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें