उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) के महिदपुर (Mahidpur) में आज एक मासूम बच्ची बस के पहिए के नीचे आ गई। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, बच्ची स्कूल जा रही थी ऐसे में जब वह बस में चढ़ रही थी तो अचानक बस वाले ने बस आगे बढ़ा दी जिसकी वजह से वह नीचे गिर गई और पहिए के नीचे बच्ची आ गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। क्योंकि जैसे ही ये हादसा हुआ वैसे ही बस ड्राइवर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची सिर्फ 8 साल की थी। उसका नाम यशस्विनी पुत्री रामेश्वर आंजना था। वह कालूखेड़ा के एक विद्यालय में पढ़ती थी। ऐसे में वह रोजाना 8 बजे स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार करती थी। लेकिन मंगलवार के दिन वह जब बस का इंतजार कर रही थी और बस आई उसमें चढ़ने लगी तो उससे पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। बस एमपी 13 पी 1261 है।
Indore के 70% से ज्यादा होटलों की बुकिंग फुल, टैक्सी का किराया भी बढ़ा, ये है बड़ी वजह
बस ड्राइवर फरार –
इस बस से ही वह स्कूल जाती थी। बस ड्राइवर का नाम कन्हैयालाल है। अभी वह फरार है। उसने बच्ची के चढ़ने से पहले ही बस आगे बढ़ा दी। जिस वजह से बच्ची गिर गई और पहिए के नीचे आ गई। इसके बाद स्वजन बालिका का शव लेकर महिदपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसके बाद हंगामा भी किया। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 ए में केस दर्ज किया है। अभी बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिवार को शव दे दिया गया है।
लोगों का फूटा गुस्सा –
स्कूल बस की चपेट में आने की वजह से 8 वर्षीया बालिका की मौत हो गई जिसके बाद परिजन के साथ अन्य लोग आक्रोशित हो गए। सभी ने बस की तोड़फोड़ की। साथ ही बच्चों को तो सुरक्षित उतार लिया लेकिन बाद में बस में पत्थर मार कर तोड़फोड़ की। लोगों ने बताया कि बस में कंडक्टर नहीं था अकेला बस ड्राइवर ही था। इस वजह से ये हादसा हुआ है।