अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर विधायक ने लिखा पत्र, राज्यपाल-सीएम से की ये मांग

विधायक

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग (SC/ST) के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार के खिलाफ अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल (Alirajpur MLA Mukesh Patel) द्वारा मप्र राज्यपाल (MP Governor,), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan)  और अजा-अजजा आयोग को एक पत्र भेजा गया। इसमें अजा-अजजा वर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाई करने और आदिवासी अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।

पंजाब में सियासी पारा हाई: सिद्धू की जाखड़ से मुलाकात, कैप्टन बोले-हाईकमान का फैसला मानेंगे

अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने लिखा है कि मेरे जिले के आदिवासी कर्मचारी को अन्याय पूर्ण तरीके से  निलंबित कर दिया। विगत दिनो प्रदेश के देवास जिले (Dewas)  के नेमावर में आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार कर उसके परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर 10 फीट गहरे गढ्ढे में गाड़ दिया गया था। प्रदेश में कई ऐसी घटनाए(बलात्कार, हत्या, शोषण व भेदभाव) हो रही है। क्या एक आदिवासी अधिकारी-कर्मचारी (Government Employee) को अपने सामाज और समाज के परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार नहीं है?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)