ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को मिला मोबाईल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी।

बड़ौदा आर-सेटी एवं एन.आर.एल.एम. के सहयोग से बड़ौदा आर-सेटी अलीराजपुर में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण आर-सेटी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण समापन समारोह में उपस्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक श्री टी.एस. रावत द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा लिये गये मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की सराहना की साथ ही मोबाईल से सीखे गये प्रशिक्षण को उद्यम के बारें में बैंक के ऋण कि योजना की जानकारी दी। निदेशक श्री प्रकशचन्द्र गाठिया द्वारा प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थीयों को उद्यमशीलता के गुणों के बारें में जानकारी देकर प्रशिक्षणार्थीयों का आत्मविष्वास बड़ाया। फेकल्टी श्री भारतसिंह सोलंकी द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को कहा कि आपके द्वारा सीखे गये प्रषिक्षण को जल्द से जल्द उद्यम शुरू करने की बात कही ताकी प्रशिक्षण आप भुल न सकें। एन.आर.एल.एम. प्रबन्धक श्री विश्वजीतसिंह कुशवाह ने प्रशिक्षार्थीयों द्वारा लगाये गये निःषुल्क मोबाईल रिपेयरिंग शिविर की सराहना कि एवं प्रशिक्षणार्थीयों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारें में आॅनलाई फार्म जमा करने की जानकारी देकर व्यवसाय शीघ्र शुरू करने हेतु कहा गया। प्रशिक्षण में झाबुआ बड़ौदा आर-सेटी से आये डी.एस. यादव द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों का प्रमाणन एवं मुल्यांकन किया गया। दिव्यांग अनिल मसानिया ने प्रशिक्षण के अनुभव उपस्थित अतिथियों के समक्ष साझा किये प्रशिक्षण में फेकल्टी विरेन्द्र जमरा, कार्यालय सहायक विनोद चौहान, मास्टर ट्रेनर काशीनाथ दास उपस्थित रहें। प्रशिक्षण में 30 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किये गये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News