भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। उम्मीदवारी को लेकर आज शाम तक अंतिम मोहर लग जाएगी। 6 जून को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज दोपहर तीन बजे तक कैंडिडेट्स के पास नाम वापस लेने का आखिरी मौका है। शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की जांच कर निर्वाचन आयोग चुनाव में हिस्सा लेने वाले दावेदारों की तस्वीर साफ कर देगा।
भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा, ” शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। गुरुवार को अवकाश होने के कारण नाम वापसी की प्रक्रिया नहीं हो सकी। शुक्रवार को स्थिति साफ होगी कि पंच, सरपंच, जिपं सदस्य या जनपद सदस्य के कितने नामांकन वापस लिए गए। भोपाल में कुल 91 नामांकन आए थे। इनमें से वार्ड-9 से निर्मला खत्री ने भी नामांकन भरा था, जिसे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निरस्त कर दिया था। निर्मला आशा कार्यकर्ता है। गुना में भी ऐसे ही मामले में नामांकन निरस्त किया जा चुका है।”
ये भी पढ़े … उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 13 जून से शुरू होंगे आवेदन, जुलाई में होगी ये परीक्षा
आपको बता दे, आगामी पंचायत चुनाव के लिए 30 मई से शुरू हुई नामंकन प्रक्रिया में सरपंच के लिए 81,951 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि कुल पद 22, 921 है, जिला पंचायत सदस्य के 875 पद के लिए 5,983 तो वहीं जनपद सदस्य के 6,771 पद के लिए 17, 310 आवेदन आए है। इस दौरान सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पंच पद के लिए रहा, जहां 3, 63, 726 पदों के लिए सिर्फ 95, 695 आवेदन आए, जिसका मतलब इस बार 2,68, 031 पद खली रहने वाले है।
चुनाव चिन्ह का आवंटन भी होगा
दावेदारों के नाम का ऐलान होने के साथ ही, उन्हें चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा।
ये चुनाव चिन्ह किये गए है निर्धारित –
सरपंच
चश्मा, कांच का गिलास, नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, स्ट्रीट लाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम दवात, कुंआ, गेहूं की बाल, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन
जिला पंचायत सदस्य
तीर कमान, दो पत्तियां, उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरज-मुखी
ये भी पढ़े … मेंटेनेंस के चलते, शहर के इन इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल
जनपद पंचायत सदस्य
ब्लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कूकर, कप प्लेट, लेटर बाक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा
पंच
सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन
बता दे पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।