BJP का एक और विधायक पाया गया Corona Positive , बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती

बीजेपी नेता

इंदौर,डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और विधायक अथवा विधानसभा के कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित (Corona Virus Infected) पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) भी स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच इंदौर से खबर आ रही है जहां दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी (BJP) विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि रमेश मेंदोला एसिम्प्टमेटिक है और एहतियात के तौर पर उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें रमेश मेंदोला का कोरोनावायरस सैंपल 26 दिसंबर को लिया गया था और 27 दिसंबर को आई रिपोर्ट में वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद रविवार को तुरंत ही वह बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हो गए। वहीं मंगलवार को उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोनावायरस की जांच की जाएगी।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।