बड़वाह, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में मतदान अभी जारी है। इसी बीच खंडवा लोकसभा क्षेत्र के खरगोन में चुनाव ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक शिक्षक दयाराम जाधव, बालक छात्रवास आश्रम सरवरदेवला में पदस्थ थे। यह शिक्षक बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में तैनात रिजर्व मतदान दल में शामिल थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर से क्षेत्र में गम का माहौल छा गया।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के बीच इंदौर में कांग्रेस की दांडी पदयात्रा, प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में सौंपा ज्ञापन।
जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले के बड़वाह में चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचे कसरावद क्षेत्र के सरवर देवला में छ्त्रसाल में कार्यरत शिक्षक दयाराम जाधव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को रिजर्व पार्टी में ड्यूटी पर लगे शिक्षक दयाराम की रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बड़वाह एसडीएम ने इस घटना की पुष्टि की।