पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 14 लाख का हार्डकोर इनामी नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों को थी तलाश

बालाघाट, सुनाल कोरे। 8 मार्च की सुबह लगभग 7-8 बजे के बीच लांजी क्षेत्र के मालकुंआ का जंगल गोलियों की आवाजों से गूंज उठा। बालाघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालकुंआ और चिलकोना के जंगल में टांडा एरिया कमेटी के प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों देखे गये है। जिसके बाद पुलिस ने नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स के जवानों के साथ जंगल में सर्चिंग शुरू की। इस दौरान सुबह लगभग 6-7 बजे मालकुंआ के घने जंगल में लगभग 15 से 20 नक्सली वर्दी में हथियार थामे नजर आये। जिन्हें पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी लेकिन नक्सली पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुलिस और हॉकफोर्स की टीम पर फायरिंग करने लगे। जिसका जवाब भी पुलिस ने पूरी ताकत के साथ दिया।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 14 लाख का हार्डकोर इनामी नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों को थी तलाश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।