जिले में खपाने लाइ गई यूपी की 270 क्विंटल धान बरामद, तहसीलदार ने कलेक्टर को पेश की रिपोर्ट

बालाघाट, सुनील कोरे| वर्तमान में जिले में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी प्रारंभ है, जिसके साथ ही बिचौलिये और व्यापारी भी सक्रिय हो गये है। यूपी (UP) और बिहार (Bihar) से कम दामो में धान को लेकर जिले में समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारियां हो रही है|  सूत्रों की मानें तो जिले में मोवाड़ बॉर्डर से यूपी और बिहार का धान बड़ी मात्रा में जिले मंे पहुंच रहा है और पूरी योजनाबद्व तरीके से समर्थन मूल्य में बाहर की धान को खपाने में जुटे लोग नेटवर्क की तरह काम कर रहे है, मसलन व्यापारी द्वारा भारी मात्रा में धान को ट्रको के माध्यम से मंगाया जा रहा है और अपने विश्वस्त किसानों और दलालो के यहां डंप करने का काम किया जा रहा है, बालाघाट (Balaghat) मंे यूपी और बिहार की धान की आवक को लेकर अब तक मामला खबरों तक ही सीमित था लेकिन बीती रात यूपी से जिले में एक व्यापारी द्वारा बुलाये गये धान से भरे ट्रक को तहसीलदार, नागरिक आपूर्ति निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक से 975 कट्टी में भरा 270 क्विंटल धान बरामद किया गया है। जो रविन्द्र लिल्हारे द्वारा उतरवाया जा रहा था। जब तक प्रशासनिक अमला कार्यवाही करने पहुंचता तब तक धान की कट्टी कुछ गोदाम में रखी जा चुकी थी, जबकि कुछ ट्रक में थी। जिसकी बरामदगी कार्यवाही के बाद बरामद धान को गोदाम मालिक के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस मामले में कार्यवाही के बाद तहसीलदार रामबाबु देवांगन द्वारा रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर दीपक आर्य के समक्ष पेश कर दी गई है, जिसमें अब फैसला जिला प्रशासन को लेना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News