कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत का आरोपी ने खोला राज, गायब अवशेष भी बरामद

mp tourism, Bandhavgarh Tiger Reserve

बालाघाट, सुनील कोरे। संरक्षित वन्यप्राणी बाघ (Tiger) के प्लास्टिक बोरी में मिले अवशेष मामले के बाद बाघ के शिकार की जांच में जुटे कान्हा प्रबंधन (Kanha Tiger Reserve Management) ने एक आरोपी को पकड़ा है। जबकि आरोपी के दो साथी फरार है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर गायब बाघ के अवशेष और धड़ का पिछला हिस्सा, पानी में डुबोकर पत्थर से बांधकर रखी गई बोरियों से बरामद किया है। आरोपी से पता चला कि जंगली सुअर का शिकार करने लगायो गये बिजली के तारों के वजह से करंट लगने से बाघ की मौत हो गई थी, जिसके बाद बाघ के शव को कुल्हाड़ी से काटकर उसके अवशेष को अलग-अलग बोरियो में बांधकर पानी में डुबो दिया था। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर कान्हा प्रबंधन ने गायब बाघ के अवशेष के साथ ही शिकार में प्रयुक्त किये गये बिजली के तार और बाघ को काटने में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद किया है। वहीं फरार दो आरोपियों की कान्हा प्रबंधन टीम तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें…प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने कर दिया Murder, खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंचा

गौरतलब हो कि गत दिवस कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के बफर वनमण्डल अंतर्गत परिक्षेत्र सिझौरा की बीट मोहाड़-।। के ग्राम मनोहरपुर में नाला में स्थित स्टापडेम के पास कान्हा की टीम ने प्लास्टिक बोरे में रखे गये बाघ के शरीर के कुछ हिस्से जब्त किये गये थे। इन हिस्सों को तेज औचार से काटा जाकर अलग किया गया था। हालांकि बरामद बाघ के शरीर के हिस्सो में बाघ का सिर एवं पैर का हिस्सा गायब था। बोरी में मिले बाघ के शव के अवशेष की स्थिति बता रही थी कि कुछ दिनों पूर्व इसे काटा गया है। जिसमें प्रारंभिक जांच के बाद कान्हा प्रबंधन शिकार का मामला मानते हुए अपनी जांच शुरू कर दी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur