अंतर्राज्यीय सट्टेबाज़ों पर हुई कार्रवाई, 4 लाख का लेनदेन पकड़ाया, कई उपकरण जब्त, गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे। IPL में 15 अक्टूबर को CSK और KKR के बीच खेले गये फायनल मुकाबले में सट्टा खिला रहे अंतर्राज्यीय सटोरियों की गैंग को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किरनापुर पुलिस (balaghat police) ने गिरफ्तार (arrest) किया है। सट्टा खिला रहे आरोपी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ (chhatisgarh) और मध्यप्रदेश (MP) के है, जो अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित रजेगांव में एक किराये का कमरा लेकर सट्टा खिला रहे थे, ताकि किसी को इसकी जानकारी न हो। जब पुलिस ने यह दबिश दी तो सटोरिये final मुकाबले में सट्टेबाजी कर रहे थे।

जहां से पुलिस ने 13 मोबाईल, एक रजिस्टर, पेन, एक टीवी, एक टाटा स्काई का रिसिवर, एक स्टेबलाईजर, रिमोट, तीन मोबाईल चार्जर, 3 केलकुलेटर, एक स्वीप्ट डिजायर कार, 3 मोटर सायकिल और 56 हजार 910 रूपये नगद सहित लगभग साढ़े तीन से चार लाख रूपये का क्रिकेट सट्टे के लेनदेन का हिसाब बरामद किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi