लंपी बीमारी के चलते जिले में पशु हाट बाजार पर बालाघाट कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

बालाघाट, सुनील कोरे। कोरोना महामारी की तरह प्रदेश में मवेशियों को हो रही लंपी बीमारी को देखते हुए सरकार ने निर्देश जारी किये है, वहीं जिले में लंपी बीमारी के चार संदिग्ध मिले मवेशियों की खबर के बाद बालाघाट कलेक्टर (balaghat collector) एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पशुओं में लंपी वायरस संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए धारा-144 के तहत जिले में पशु मेला, पशुओं के प्रदर्शन एवं पशु हाट बाजार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है इसके साथ ही पशुओं के अन्य जिलों एवं राज्यों से जिले में प्रवेश, जिले में पशुओं के परिवहन एवं पशु मालिकों द्वारा पशुओं को जंगल या सार्वजनिक स्थलों पर चराने तथा सार्वजनिक जलाशय में पानी पिलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 27 सितंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”