बालाघाट,सुनील कोरे। नक्सल प्रभावित बालाघाट (balaghat news) जिला, विगत कई दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहा है, नक्सलियों द्वारा मनाये जाने वाले नक्सली सप्ताह और कार्यक्रम के तहत नक्सली बैनर और पर्चे का मिलना, आम बात है लेकिन बीते कुछ वर्षो से नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में गत 4 अक्टूबर की शाम लांजी थाना के डाबरी एवं मुंडा के बीच नक्सलियों और पुलिस पार्टी के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना सामने आई है। हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़े…बारिश के कारण कई जगह रावण दहन करने में आई परेशानी, पढ़े पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बालाघाट पुलिस को यहां नक्सली होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग के लिए टीम को लगाया गया था। इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से होने पर नक्सलियों की ओर से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से फायर किया गया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर सुरक्षाबलों की नजरों से ओझल हो गये है। हालांकि घटना के बाद नक्सलियों को लेकर पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है।
यह भी पढ़े…हरियाणा के यमुनानगर में लोगों पर गिरा जलता हुआ रावण, कई लोग घायल
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दूरभाष में की गई चर्चा में बताया कि अभी घटनास्थल से पुलिस और सुरक्षाबलों की पार्टी लौटी नहीं है, जिससे घटनाक्रम को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार नक्सलियों के मिले इनपुट के आधार पर जब टीम सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी की जान लेने की मंशा से उन पर फायर किया। जिसके जवाब में पार्टी ने उसका जवाब दिया है। लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार नक्सली संख्या में लगभग 14 से 15 थे। हालांकि घटनास्थल पर अभी भी 150 से 200 की संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान है और लगातार क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।