Balaghat News : पूर्व मंत्री बिसेन के बिगड़े बोल, बोले देश छोड़ जाएं राहुल गांधी

Amit Sengar
Published on -

Balaghat News : बालाघाट जिले में पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। हालांकि कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक संजयसिंह उईके ने कहा कि जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है, वे हमें राष्ट्रभक्ति सीखा रहे है, हमारे नेता को किसी से राष्ट्रभक्ति के प्रमाण लेने की जरूरत नहीं है।

मुख्यालय में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री पशुपालन विकास पुरस्कार योजना कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष बिसेन ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को हासिल कर हम अखंड भारत बनायेंगे, तब तक चैन से नहीं रहेगे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि तुमने भारत में जन्म लिया, यहां का पानी पीते हो, हवा खाते हो और मुंह से भले ही वंदे मातरम कहते हो लेकिन अंदर से पास्तिान जिंदाबाद बोलते हो। ऐसे राहुल गांधी को देश में रहने का अधिकार नही होना चाहिये और ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिये।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिये कि जीतने पर कश्मीर में धारा 370 लागु करने की बात कर रहे है। इस जन्म तो क्या सात जन्मो तक कश्मीर में अब धारा 370 नहीं सकती। कश्मीर की आन, बान, शान और लाल किले का तिरंगा, वहीं फहरायेंगा जिसका डीएनए भारत का होगा। तुम्हारा डीएनए तो विदेश का है। तुम बस सब्जबाग देखते रहो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहे है।

हालांकि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन यही नहीं रूके इसके बाद उन्होंने प्रेस से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी एक नहीं हजार यात्रा निकाल ले, कश्मीर में धारा 370 बहाल नहीं हो सकती। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को बालाघाट आकर लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चुनौती देते हुए कहा कि हम कहीं प्रचार करने नहीं जायेंगे और भाजपा को जीताकर लायेंगे। फिलहाल यह पहली बार नहीं है जब अपने बयानों से आयोग अध्यक्ष सुर्खियों में है। वे लगातार ऐसे बयान दे रहे है, जिससे उन्हें मीडिया सुर्खियां मिलती रहे और अक्सर बयानो के बाद वह अपने बयान से पलट भी जाते है। अब उनके बयानो को लेकर लोग अब चुटकी भी लेने लगे है।

10 फरवरी को आयोग अध्यक्ष

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास पुरस्कार योजना के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन की प्रतियोगिता के आयोजन में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार वितरित करने पहुंचे थे। जिस कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. पी.के. अतुलकर, पशु पालक एवं अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पूर्व मंत्री एवं आयोग अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक संजयसिंह उईके ने कहा कि ऐसे पार्टी के लोग, जिनकी पार्टी ने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया। वह हमें और हमारे नेता को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रहे है। जिनके परिवार ने भारत को आजाद कराने में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। ऐसे हमारे पार्टी के नेताओं को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है। हम राष्ट्रभक्त थे, हैं और रहेंगे।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News