Balaghat News : लूट के आरोपी से पुलिस ने बरामद की 6 बाइक

Amit Sengar
Published on -

Balaghat Crime News : बालाघाट जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा विगत माह मोटर सायकिल चोरी का एक बड़ा मामला उजागर किया गया था। जिसमें पुलिस ने 25 लाख रूपये कीमत की 23 मोटर सायकिल बरामद कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक आरोपी राकेश बिरनवार फरार था। जिसे विगत दिनों रामपायली, खैरलांजी थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह है मामला

जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर उपजेल वारासिवनी भिजवा दिया गया था। जिसकी मोटर सायकिल चोरी मामले में गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस ने माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालाघाट की अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे गिरफ्तार कर दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने साथी राजू टेंभरे, कुलदीप गौतम, रामकिशोर उर्फ टिंकु सोनेकर के साथ बालाघाट शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र भरवेली, हट्टा, लालबर्रा, वारासिवनी तथा सीमावर्ती क्षेत्र महाराष्ट्र के गोंदिया, नागपुर से रैकी करके मोटर सायकिल का लॉक तोड़कर चोरी करने की अपराध कबूल किया। आरोपी राकेश ने बताया कि अपने शौक पूरा करने के लिए वह महंगी मोटर सायकिल को सस्ते दामो में ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे।

Balaghat News : लूट के आरोपी से पुलिस ने बरामद की 6 बाइक

पुलिस ने की बरामदगी

जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोंदिया से चोरी की गई बुलेट, किरनापुर के रजेगांव से मोटर सायकिल अपाचे, नवेगांव से चोरी की गई सीडी डिलक्स वाहन सहित कुल 6 वाहन की पुलिस ने बरामदगी की है। जिसमें थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकाससिंह, महेश शर्मा, एएसआई बखतसिंह परते, राजूसिंह दाहिया, प्रआर राहुल गौतम, दिवेश तिवारी, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, अंकुर गौतम, शेख शहजाद, प्रकाश जंघेला, विद्यांचल इनवाती, दिलीप राहंगडाले सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News