मतदान से पहले वारदात की फिराक में नक्सली, पुलिस से हुई मुठभेड़

Published on -
naksali-attack-on-police-team-in-balaghat-before-election

बालाघाट। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली मप्र के बालाघाट में किसी वारदात की फिराक में है। बालाघाट के जंगलों में हॉक फोर्स के गश्ती दल पर पेट्रोलिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी| लगभग 40 मिनिट की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस की एक पार्टी ने पीछा किया क्षेत्र की सघन सर्चिंग जारी है। सर्चिंग में घटना स्थल पर एक नक्सली का शव बरामद हुआ।

दरअसल, सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ द्वारा नाकेबंदी और पेट्रोलिंग की जा रही है। जिला बालाघाट एवं मण्डला में भारी पुलिस बल चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए तैनात किया गया है ताकि नक्सली किसी वारदात को अंजाम न दे पाएँ और चुनावों में  विघ्न उत्पन्न न कर पाएँ। जिला बालाघाट में पुलिस बल द्वारा आज जब सघन सर्चिंग की जा रही थी। तभी थाना हट्टा, अनुभाग लांजी अंतर्गत गोदरी गॉव से 2.5 किमी दूर 12:30 बजे दोपहर में हॉक फोर्स के गश्ती दल पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी| चार वर्दीधारी नक्सली, जिसमें एक महिला व तीन अन्य गैर वर्दीधारी नक्सलियों (कुल सात नक्सलियों) ने पुलिस पर फायर किया। लगभग 40 मिनिट की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके पूर्व भी दिनांक 17 को बालेगांव, बिरसा, मण्डला-बालाघाट सीमा पर भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कुछ नक्सली पीट्ठू और अपना सामान छोड़कर भाग गये थे।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News