बालाघाट में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, मुंबई से आया था युवक

बालाघाट। सुनील कोरे| मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat District) में पहला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) सामने आया है| खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भजियादंड निवासी 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| युवक लॉक डाउन के बाद 16 मई को अपने 7 साथियों के साथ किराये के वाहन से महाराष्ट्र के तिरोड़ा होते हुए अपने गांव भजियादंड पहुंचा था। जिसके साथ भजियादंड के दो अन्य युवक, दो गोंदिया और एक अतरी एवं एक मुरझड़ का श्रमिक थे। मुंबई से अपने गांव भजियादंड पहुंचे युवक को 17 मई को सर्दी, खांसी और बुखार आने पर परिजनों ने उसे खैरलांजी के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। जो सस्पेक्टेड होने के कारण उसके थ्रोड और नेशल्स के सैंपल जांच के जबलपुर लैब भेजे गये थे। जिसकी आज मिली रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद से जिले में हड़कंप और प्रशासन में चिंता का माहौल है।

युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक को सुरक्षित तरीके से बालाघाट में कोविड मरीज के उपचार के लिए बनाये गये सरदार होम्यापेथिक कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उस पर चिकित्सको द्वारा नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि युवक की हालत अभी स्थिर है, जिसे बुखार नहीं है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News