बालाघाट,सुनील कोरे। मध्यप्रदेश के बालाघाट ( Balaghat) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ 3 युवतियां वैनगंगा नदी में डूब गई है जिसमे से दो युवती को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। करीब 2 घंटे बाद एक युवती का शव नदी से बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े…बड़ी खबर : MP में शुरू होगी एडवांस कॉर्निया ट्रांसप्लांट सुविधा, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 रजा नगर निवासी कुछ महिलायें वैनगंगा नदी के पुराने रेलवे पुल के पास कपड़े धोने गई थी। जहां कपड़ा धोने के बाद दो महिलायें और एक युवती नदी में नहाने उतरी। नहाते वक्त नदी के गहरे पानी में वह डूबने लगी। जिसे देखकर साथ पहुंची महिलाओं ने शोर मचाया। जिसे सुनकर रेलवे पुल के पास चल रहे काम में लगे मजदूर दौड़े और नदी में छलांग लगाकर उन्होंने दो महिलाओं को तो बचा लिया, लेकिन 18 वर्षीय युवती को नहीं बचा सके। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़े…पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
वैनगंगा नदी के पुराने रेलवे पुल के नीचे घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर नदी में डूबी युवती का शव बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने मृतिका युवती टीना पिता महेश खंडेट का शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। वहीं डूबने से घबराई महिला 28 वर्षीय रानू विक्की भारतसागर और 25 वर्षीय एकता किशोरी सोनवाने को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी महिलाओं का ग्रुप यहां कपड़े धोने आता रहा है लेकिन आज नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। जिसमें एक युवती की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गईं।
यह भी पढ़े…युवाओं को रोजगार का मिलेगा मौका, 11 नवंबर को यहां होगी प्लेसमेंट ड्राइव
महिला रेखा सागर ने बताया कि हम सभी 15 लोग यहां आये थे। एक ओर हम कुछ लोग नहा रहे थे, जबकि यह तीनों दूसरी ओर नहा रहे थे। जिन्हें हमने आवाज देकर बुलाया भी, लेकिन वह नहीं आये और नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये। जिसे देखकर शोर मचाने के बाद दो महिलाओं को बचा लिया गया लेकिन टीना डूब गईं। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि पुराने रेलवे पुल के नीचे से बहने वाली वैनगंगा नदी के किनारे महिलायें कपड़े धोने आई थी। जिसमें दो महिलायें और एक युवती के डूबने का शोर सुनकर पास ही काम कर रहे मजदूरों ने नदी में उतरकर दो महिलाओं को तो बचा लिया, लेकिन एक युवती की मौत हो गई है। जिसके शव को होमगार्ड की टीम ने बाहर निकल लिया है। सायंकाल 4 बजे इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें डूबने से बचाई गई महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।