लापरवाही पर गिरी गाज, सहायक अधिकारी और पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp news

सागर/ बड़वानी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pardesh) में लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा केंद्र (District Education Center) के सहायक ग्रेड अधिकारी किशोर कुमार खटीक को निर्देशों का पालन ना करने और जानकारी छिपाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा जिला शिक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी किशोर कुमार खटीक (kishore kumar khatik) को जिला परियोजना समन्वयक के रिक्त पद संबंधी कार्यों में शासन का आदेश ना मानने और अधिकारियों को भ्रम में रखकर तथ्य छुपाने के कारण निलंबित (suspend) कर दिया गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश सिविल सेवा 1986 के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान उन्हें राहतगढ़ कार्यालय विकासखंड मुख्यालय तलब किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi