इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक बीकॉम की छात्रा ने खुदखुशी कर ली। इसके पीछे की वजह जान कर सभी हैरान रह गए। दरअसल, एकतरफा दोस्तों और प्यार ने इस छात्रा की जान ले ली। इस छात्रा का दोस्त उससे लगातार मिलने का दबाव बना रहा था।
जिस वजह से ये छात्रा परेशान हो गई और उसने खुदखशी का कदम उठा लिया। मरने से पहले छात्रा ने दोस्त को कहा था की में जान दे दूंगी लेकिन उसके बाद भी वो दबाव बनता रहा। जिसके बाद लड़की ने ये कदम उठा लिया। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने जांच की तो कुछ मोबाइल चैट्स हाथ लगे। अब इन कुछ मोबाइल चैट्स के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
श्रद्धा सबूरी कॉलोनी का है मामला –
जानकारी के मुताबिक, द्वारकापुरा थाने के TI सतीश द्विवेदी द्वारा बताया गया है कि श्रद्धा सबूरी कॉलोनी में ये घटना घटी है। ऐसे में इंदौर की बीकॉम की छात्रा दीक्षा मांडवे (24) ने रविवार के दिन खुदखुशी कर ली। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी। जब उसने फांसी लगाई तो उसकी छोटी बहन ने देखा और तुरंत मां को बताया।
आमिर खान की मुश्किलें बढ़ी! Netflix ने रद्द की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की डील
जिसके बाद उसको देख मां की हालत खराब हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आज इस लड़की का पोस्टमार्टम हुआ। आपको बता दे, दीक्षा मांडवे माहेश्वरी कॉलेज से बीकॉम कर रही थी। उसके परिवार में बस 5 ही लोग थे। पिता सिगरेट की कंपनी में काम करते है। वहीं उसका एक भाई और छोटी बहन है।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो परिवार वालों ने बेटी का मोबाइल पुलिस को दे दिया। जिसमें से वॉट्सऐप चैटिंग मिली। ऐसे में ये लड़की एक लड़के से बातचीत करती थी। जो आस्था पैलेस में रहता है। लड़का दीक्षा से मिलने का दबाव बना रहा था लेकिन उसने मना कर दिया था। अभी पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है। पुलिस को दो नंबर भी मिले है जिनकी कॉल लोग पुलिस निकाल रही है।