बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल में दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई जिसमें चोर लगभग डेढ़ घंटे तक दुकान की तलाशी लेता रहा और 80 हजार नगद इसके अलावा सामान चुरा कर ले गया । पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है। बैतूल के गंज थाना इलाके में स्थित किसान सेवा केंद्र में गुरुवार की रात में अज्ञात चोर ने एक लाख से ज्यादा की चोरी कर ली। सुबह जब दुकान के संचालक ने देखा तो इसकी शिकायत 100 डायल को की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। संचालक प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान खोली और अंदर जाकर देखा कि पीछे टीन शेड काटकर चोर अंदर घुसा और दुकान में रखी लगभग 80 हजार नगद राशि और अन्य सामान की चोरी हुई है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : ट्रेनी कैप्टन का शव लेकर साथी कोच्चि रवाना
घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। प्रफुल्ल साहू का कहना है कि इमरजेंसी के लिए कुछ रुपए दुकान में छिपाकर रखते थे जिसे चोर चुराकर ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है। इसमें चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। चोर लगभग एक डेढ़ घंटे तक दुकान के अंदर रहा और तलाशी करता रहा। आज सुबह घटना स्थल पर पुलिस डॉग भी पहुंचा इसके अलावा फ्रिंगर प्रिंट की टीम ने फ्रिंगर प्रिंट भी लिए हैं। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।