फोरलेन पर दो बाइक की आपस में भिड़ंत, एक की मौत, 3 लोग घायल

Amit Sengar
Published on -
khandwa news

बैतूल,वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) जिले के अंतर्गत आने वाले बाजार के पास फोर लाइन पर दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक में आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़े…अफीम का पट्टा दिलाने के नाम पर पैसा वसूल रहे थे दलाल, नाराज सांसद ने जड़ दिया थप्पड़

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की राजपूत निवासी छिंदवाड़ा, कुनाल राजपूत निवासी छिंदवाड़ा एवं मिलिंद राजपूत निवासी मुलताई तीनों ही एक बाइक से आज दोपहर लगभग 2:00 से 3:00 बजे के आसपास मुलताई से इटारसी जा रहे थे तभी बैतूल बाजार के पास स्थित फोर लाइन पर एक और बाइक चालक संतोष काशदेकर उम्र 30 वर्ष निवासी चुनालोमा की बाइक से टक्कर हो गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई और मृतक की बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं तीन घायलों को पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया था परंतु मिलिंद राजपूत की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल नागपुरी पर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…Tata Nexon के 6 वेरिएन्ट हुए बंद, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

मृतक संतोष का शव एन एच ए आई एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष काशदेकर मजदूरी का काम करता था जिसकी इस भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News