लेन देन को लेकर चली गोली, एक की मौत, दो लोग घायल

Amit Sengar
Published on -

भिंड,सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलपुरा में दो साथी जो ग्वालियर में पुट्टी का काम करते थे, तभी पैसे के लेन देन को लेकर उनसे विवाद हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े…चुनावी रंजिश को लेकर जनपद सदस्य पर की फायरिंग, बाल बाल बचे, हुआ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार मलपुरा निबासी युवक कुँवर सहाब पुत्र जगत सिंह राजपूत ओर रहावली बेहड़ निबासी अंकुश ग्वालियर में पुट्टी का काम करते है, आज अंकुश ग्राम मलपुरा अपने पुट्टी के पैसे लेने पहुँचा, तो कुँवर सहाब नामक युवक ने ये बोलकर मना कर दिया, कि पैसे ठेकेदार देगा बातों-बातों में विवाद हो गया और गोली दाग दी, जिसमे एक गोली वहीं पास में लगी हैडपम्प पर अपना काम कर तसला धो रही बिधबा महिला कमला पत्नी स्व.वीर सिंह उम्र 47 बर्ष निबासी मलपुरा को लगी जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े…भोपाल सैन्य स्टेशन पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह

वहीं दूसरी गोली कुँवर सहाब के पैर में लगी जो घायल होकर गिर पड़ा एवम वही एक ओर अन्य प्रेम सिंह पुत्र जगमोहन राजपूत के पीठ में छररै लगने से वह घायल हो गए, आरोपी उसे भी मृत मानकर भाग खड़े हुए, आनन-फानन में उन्हें लहार लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया, एवम गोली चलाने बाले आरोपियों अर्जुन पुत्र गम्भीर एवम अंकुश एवम शैलेन्द्र चौहान निबासीगण रहावली बेहड़ को नामदर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए उनके हर सम्भव ठिकानों पर दबिश देने के लिए पुलिस पार्टियां रबाना कर दी गयी है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 13 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

थाना प्रभारी लहार शिव सिंह यादव ने कहा कि गोलीबारी की घटना हुई है पुलिस पार्टियां रबाना कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेज देंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News