Bhind News : अवैध वसूली करने वालों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

भारौली तिराहे पर कुछ लोगों ने युवक को बुलाकर पहले मारपीट की उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी है। फरियादी ने चार लोगों के नाम बताऐ उन कार्रवाई की जा रही है।

Amit Sengar
Published on -

Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ भारौली तिराहा पर एक युवक खड़ा हुआ था, तभी स्कॉर्पियों में सवार होकर कुछ लोग आए। पहले युवकों में विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक ने बंदूक से युवक को गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां से उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। ग्वालियर जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

क्या है पूरा मामला

परिजनों ने मांग की थी कि देहात टीआई को हटाया जाये और एक पुलिस आरक्षक सहित चार-पांच लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनके संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाये। हलांकि जाम की सूचना पर सीएसपी अरूण उइकें देहात टीआई और शहर टीआई सहित बडी संख्या पुलिस फोर्स मौजूद था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से चार लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। शिवम सिंह तोमर ने बताया कि गुरूवार की सुबह मेरे भाई लव सिंह तोमर को फोन कर कुछ लोगों ने भारौली तिराहे पर बुलाया। मैं और मेरा भाई लव सिंह बाइक से पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले के बाहर खड़ा था। इस दौरान स्कॉर्पियों से चार लोग आए और गाड़ी से उतरकर लव से बोले कि तुमने हमारे ड्राइवर से क्या बोला है? इसी के साथ चारों लोगों ने लव की मारपीट शुरू कर दी है। एक युवक ने गाड़ी से बंदूक निकलकर बटों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद फायर भी कर दिया। गोली युवक के कमर के नीचे हिस्से में जा लगी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाय। यहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही देहात टीआई जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

मृतक के भाई शिवम सिंह तोमर ने बताया कि गाडी में सवार होकर भरोली के रामू सिंह राजावत और उसका भाई छोटू राजावत आया ओर बोला मुझे पांच हजार रूपये दों। मैने कहा किसके पैसे दे। मेरी गाडी रायल्टी से एक नबंर में भर कर आई है। मैने पैसे देने का विरोध किया तो रामू ने मेरे भाई लव सिंह के साथ मारपीट करने लगे और रामू का भाई छोटू सिंह राजावत बंदूक लेकर आया उसने लबसिंह में गोली मार दी। जो गोली कमर के नीचे लगी है। इसी दौरान गाडी में सवार दीपक सिंह और मनोज सिंह भी आ गये। एक मकान की छत पर खडे पुलिस आरक्षक शौरभ सिंह राजावत ने कहा सभी को गोली मार दों। वह भानू चौहान के घर पर खड़ा था। ये लोग सभी देहात टीआई के दलाल है। उनके सरक्षण में वाहनों से अवैध बसूली करते है। मेरी मांग है कि आरक्षक सहित सभी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनके मकान तोडे जाये और देहात टीइआई को हटाया जाये।

दो घंटे तक रहा हाइवे जाम

अवैध बसूली को लेकर की गई लव सिंह तोमर पुत्र रामबरन सिंह तोमर निवासी सीता नगर उम्र 26 वर्ष की हत्या के बाद परिजनों ने अक्रोशित होकर हाइवे जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही सीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। निष्पक्ष कार्यवाही के अश्वान के बाद जाम खुलवा दिया और शव को पीएम के लिऐ भिजवा दिया। यह जाम करीब डेढ़ से दो घंटे तक चलता रहा।

भिंड सीएसपी अरूण उईके ने कहा कि भारौली तिराहे पर कुछ लोगों ने युवक को बुलाकर पहले मारपीट की उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी है। फरियादी ने चार लोगों के नाम बताऐ उन कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News