भिंड में माधवराव सिंधिया कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

Published on -

भिंड , गणेश भारद्वाज। भिंड (Bhind) शहर में व्यापार मंडल धर्मशाला में माधवराव सिंधिया कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoria) के द्वारा स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कोविड प्रभारी मंत्री भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा ही भाजपा का मूलमंत्र है जिसे आज डॉ रमेश दुबे ने चरितार्थ किया है आज इस विकट एवं विषम घड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में हर जगह कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं जो ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक अंश प्राणपण से जनता के साथ खड़ा है। आज कोरोना की दूसरी लहर जो पूर्व से काफी अधिक भीषण स्वरूप में उभरकर सामने आई है, ऐसे में हम सभी को राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा में समर्पित हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें…रतलाम में फ्रीगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदैव से ही जनता की सेवा के लिए कभी भी अपने कदम पीछे नहीं किये और ये कोविड केयर सेंटर इस बात को साबित भी करता है। इस कठिन समय मे भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाभाव के साथ जनसेवा में लगा हुआ है जोकि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का दृण संकल्प है। भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि आज देश को हमारी आवश्यकता है, हम लोगों को यूं मरते तड़पते हुए नहीं देख सकते, किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि ऐसा समय भी हमारे समक्ष आ खड़ा होगा, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के वो सैनिक हैं जो कभी हार नहीं मानेंगे। गुर्जर ने जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे आएं, हमारी पार्टी ने हमें यही सिखाया है कि जब जब मातृभूमि को हमारी आवश्यकता हो,हमें आगे आना ही है।

यह भी पढ़ें…कोविड केयर सेंटर में मरीजों को प्राणायाम और संगीत थैरेपी बढ़ा रही सकारात्मक ऊर्जा

कोविड केयर सेंटर के संयोजक भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में 100 बिस्तर रहेंगे जिसमे सभी चिकित्सीय सुविधाएं होंगी जो कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक हैं, सेंटर में जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और नर्सेज को भी पदस्थ किया जाएगा। डॉ दुबे ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में ये देखने को मिल रहा है कि पूरा का पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है जिनमें से कुछ अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और कुछ होम आइसोलेशन और क्वारंटीन होकर इलाजरत हैं, ऐस परिवारों में उनके बच्चों एवं बुजुर्गों को भोजन की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। ऐस परिवारों के द्वारा सूचना मिलने पर मरीजों और उनके परिजनों को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से संगठन ही पर्व अभियान के तहत सर्व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और पार्टी कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी पर रहकर मरीजों की देखभाल करेंगे जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गयी हैं। डॉ दुबे ने बताया कि इस बड़े मिशन को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य सेवा मिशन नाम से ग्रुप भी बनाया गया है ताकि कार्यकर्ताओं,वोलेंटियर्स और चिकित्सीय प्रबंधन में समन्वय स्थापित हो सके। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा राजे, डॉ सुशील गुप्ता, प्रेमनारायण शर्मा, जगदीश प्रसाद दीक्षित, उपेंद्र शर्मा,सुनील अग्रवाल, अनिल कटारे, प्रदीप भदौरिया टीपू, अमित जैन, एडवोकेट आनंद बरुआ, एडवोकेट रविन्द्र नरवरिया,संतोष शर्मा, डॉ तरुण शर्मा,विकास शर्मा,शिवप्रताप सिंह राजावत, आशीष समाधिया, प्रिंस दुबे, मनीष राजपूत,रामदास सोनी, शेरू पचौरी, मनोज अनंत, चक्रेश जैन, भूरे गुबरेले,रवि वाजपेयी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…30 अप्रैल को 6 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों को तोहफा देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News