भिण्ड – जिले में रक्तदान और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन के द्वारा सोमवार को जवासा के गुरु वशिष्ठ हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित निःशुल्क कोचिंग के छात्र – छात्राओं को जैकेट और जर्सी बांटे गए। इस अवसर पर नवजीवन की संयोजिका नीतेश जैन, विद्यालय के शिक्षक राजीव शर्मा, अनिल दैपुरिया, सहित कई संगठन सदस्य व स्कूल के शिक्षक मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संयोजिका नितेश जैन ने कहा कि बच्चों आप पढ़ लिखकर कितने भी बड़े आदमी डॉक्टर इंजीनियर, आईएस आईपीएस बन जाओ पर वो बनने से पहले एक अच्छे इंसान जरूर बनना। यदि आप अच्छे इंसान बन गए तो सच मानिए आप जीवन मे हर भूमिका का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करोगे। श्रीमती जैन ने आगे कहा कि पूर्व सिविल सर्जन डॉ केके दीक्षित जी ने विद्यार्थियों के लिए जो सहयोग किया है उसके लिए हम संगठन की ओर से उनका आभार प्रकट करते है। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश भारद्वाज ने कहा कि जवासा स्कूल के शिक्षक इस दौर में जिस प्रकार के ग्रामीण विद्यार्थियों के उत्थान के लिए पठन-पाठन कार्य में जुटे हुए हैं वह वास्तव में अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। ऐसे विद्यालय ही हकीकत में नंबर वन विद्यालय कहे जाते हैं यहां का पूरा स्टाफ अपने विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। कार्यक्रम को जयदीप सिंह कुशवाह एवं मुदिता भारद्वाज के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपचंद्र जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन सचिव नम्रता जैन, मुदिता भारद्वाज, अमित जैन, धीरसिंह कुशवाह, पिंकू शर्मा, जयदीप कुशवाह, अमित सिरोठिया, चक्रेश जैन सहित कई संगठन सदस्य व शिक्षक गण मौजूद रहे।