Bhind News: भिंड के राजीव दैपुरिया ने देशभर में जिले का नाम किया रोशन, UPSC में पाया पहला रैंक

Bhind News : मध्यप्रदेश के भिंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब जिले के युवा ने पूरे देश में भिंड का किया नाम रोशन किया है। बता दें कि युवक ने कड़ी मेहनत कर UPSC IES परीक्षा में सफलता हासिल कर देश में प्रथम स्थान (AIR 1) प्राप्त किया है। दरअसल, युवक का नाम राजीव दैपुरिया है और इनके पिता का नाम रघुराज देपुरिया हैं जो ग्राम सपाड़ फूफ भिंड के निवासी हैं।

‘क्या फीलिंग है..’

इस सफलता को हासिल करने के बाद राजीव दैपुरिया ने बताया कि क्या फीलिंग है.. इतने साल तो नामुमकिन सा लगता था। अंतिम सूची में स्वयं को गिनना भी असंभव है। पिछले साल मैं फेल हो गया था। उस दिन मैंने न रोने का फैसला किया। इसके बजाय मैंने खुद को मैदान में पसीना बहाना चुना। मैं दुखी था लेकिन मैंने वादा किया कि अगर मैं इस बेहद दुखद क्षण से उठ सकता हूं.. तो मुझे कोई नहीं तोड़ सकता।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।