कायाकल्प में मिला भोपाल की 13 स्वास्थ्य संस्थाओं को अवार्ड 

अवार्ड के तहत जिला अस्पताल को 3 लाख, सिविल अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50 हजार रूपए अवार्ड के रूप में प्राप्त होंगे।

Published on -
BHOPAL NEWS : भारत सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिए जा रहे कायाकल्प अवार्ड 2023-2024 में जिले की एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य संस्थाएं पुरुस्कृत की गई हैं। इन संस्थाओं का चयन साफ-सफाई, इनफेक्शन कंट्रोल एवं प्रोटोकॉल्स के निरंतर पालन सुरक्षित करने के लिए  किया गया है। अवार्ड के तहत जिला अस्पताल को 3 लाख, सिविल अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50 हजार रूपए अवार्ड के रूप में प्राप्त होंगे।
की गई थी व्यापक तैयारियां 
कायाकल्प के तहत जिले की कायाकल्प टीम द्वारा संस्था प्रभारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अवार्ड के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। प्रशिक्षण के पश्चात चिकित्सकों सहित समस्त स्वास्थ्य अमले को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं तथा कायाकल्प की नियमित मॉनिटरिंग की गई। जहां कमियां थी उसे तुरंत ठीक किया गया। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा किए गए मूल्यांकन के दौरान जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।
कायाकल्प अभियान
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए आठ बिंदुओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल मूल्यांकन किया गया। दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असेस्मेंट, अपकीप, सफाई-सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया गया। भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल  बैरागढ़, काटजू एवं बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, कोलार,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा, तुमडा, गुनगा, रातीबड़, मिसरोद, रूनाहा , धमर्रा का चयन कायाकल्प अवार्ड के तहत किया गया है।

About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News