MP में मार्च-जून महीने में पूरी होंगी 63 परियोजनाएं, ठेकेदारों को मिले ये निर्देश

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शहरी क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही पेयजल, सीवरेज और मिनी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की लगातर मॉनिटरिंग की जा रही है। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को इन परियोजनाओं की समीक्षा की।

प्रबंध संचालक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने इस साल मार्च और जून माह में पूरी होने वाली परियोजनाओं की आज शुक्रवार को समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी जल प्रदाय परियोजना तभी पूर्ण मानी जाएगी जब नगर में 24 घंटे 7 दिन जल प्रदाय प्रारंभ हो जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....