भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| डिजिटल होती दुनिया में ठगी का अंदाज बदल रहा है। एटीएम कार्ड से ठगी, ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी के साथ ही ऑनलाइन साइट ओएलएक्स (OLX) पर कार, बाइक व अन्य सामान बेचने का विज्ञापन देकर ठगी (Fraud) के मामले भी सामने आ रहे हैं| ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन देकर मोटर सायकिल बेचने के नाम पर 65000 रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को भोपाल पुलिस (Bhopal Police) की सायबर क्राइम टीम (Cyber Crime) ने गिरफ्तार किया है|
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के शाहपुरा में रहने वाले ब्रजेश जाटव ने OLX पर एक बाइक का विज्ञापन देखा| जिसमे 65 हजार रुपए का सौदा तय था| विज्ञापन देखकर बृजेश ने बाइक खरीदने के लिए आरोपी से संपर्क कर सौदा कर लिया, लेकिन आरोपी रुपए और बाइक दोनों लेकर फरार हो गया। ब्रजेश ने इसकी शिकायत सायबर सेल भोपाल को 19 जनवरी को की थी। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ अमन अरोरा को तरनतार पंजाब से गिरफ्तार किया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया है।
सौदे के लिए मिलने के दौरान भी आरोपी ने अपना फर्जी नाम अमन अरोरा बताया था| मोटर साईकिल का विक्रय अनुबंद पत्र बनाने के दौरान आरोपी ने बृजेश जाटव से 65 हजार रुपए ले लिए| बाद में रुपए और बाइक लेकर आरोपी फरार हो गया और मोबाइल भी बंद कर लिया| जिसके बाद ब्रजेश ने इसकी शिकायत सायबर सेल भोपाल को की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ अमन अरोरा को गिरफ्तार किया।