प्रदेश सरकार का 70 करोड़ का विमान कंडम होने की कगार पर, पिछले साल ही खरीदा था

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार का 70 करोड़ रुपये का सात सीटर विमान (बी-200जीटी/वीटी एमपीक्यू)लगभग कंडम होने की कगार पर है। करीब साढ़े तीन महीने पहले ग्वालियर में वायुसेना एयरबेस पर स्टेट प्लेन लैंडिंग प्रोफाइल से बहुत नीचे उड़ाने के कारण रनवे से लगभग 300 फीट पहले लगे अरेस्टर बैरियर से टकराया था, जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब से यह विमान वहीं खड़ा हुआ है। ध्यान न देने की वजह से अब भविष्य में शायद ही यह विमान कभी उड़ान भर पाएगा।

Jabalpur : प्रेम विवाह कर थाने पहुंचा जोड़ा, लड़की पक्ष के लोगों ने किया हंगामा

मध्यप्रदेश सरकार ने इस विमान को पिछले साल ही करीब 70 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस मामले में राज्य सरकार के स्टेट प्लेन के सीनियर पायलट माजिद अख्तर के खिलाफ डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन(डीजीसीए) ने एक्शन लिया है। डीजीसीए ने कैप्टन माजिद को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। अख्तर शासन के सीनियर पायलट होने के साथ ही बी-200 टाइप के विमान के एक्जामिनर भी है। हालांकि राज्य सरकार इस विमान को कंडम घोषित करने के पहले दोबारा इंजीनियरों की टीम से इसका परीक्षण कराएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एयर एक्सीडेंट ब्यूरो ऑफ इंडिया (एएबीआई) भी इस मामले की जांच बारीकी से कर रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur