भोपाल में बने फर्जी दस्तावेज लेकर सेना भर्ती में पहुंचे युवक, 86 पकड़े गए

-86-youths-caught-at-army-recruit-rally-in-Vidisha-with-fake-documents

भोपाल/विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रविवार को सेना भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौरान सबसे चौंकाने वाले मामले सामने अए। करीब 86 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए। इनमें फर्जी आधार कार्ड, मार्कशीट, मूलनिवासी शामिल था। चौंकाने वाला खुलाया ये हुआ कि इनमें से अधिकतर फर्जी दस्तावेज राजधानी की हुजूर तहसील से बनाए गए थे। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। जब राजधानी में ही फर्जी दस्तावेज अफसरों की नाक के नीचे बनाए जा रहे हैं तो प्रदेश के अन्य इलाकों में फर्जीवाड़े का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

दरअसल, सेना भर्ती के लिए विदिशा जिले के फिजिकल टेस्ट के लिए चार दिन से एसएटीआई ग्राऊंड पर भर्ती रैली चल रही थी। रविवार को सिर्फ छिंदवाड़ा और राजधानी भोपाल के ही अभ्यर्थियों को टेस्ट में शामिल किया गया था। अधिकारी ने बताया कि रविवार को दोनों तहसील से करीब 2040 उम्मीदवार शामिल होने आए थे। इनमें से 292 उम्मीदवार टेस्ट में पास हो गए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान पाया गया कि 86 उम्मीदवारों ने फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। इनमें मूलनिवासी, आधार कार्ड और शिक्षा से संबंधित दस्तावेज शामिल थे। हालांकि, किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News