किसानों को राहत, चमक विहीन गेहूँ भी खरीदेगी सरकार

भोपाल| किसानों(Farmers) का पूरा अनाज खरीदा जाएगा। चमक विहीन गेहूं भी सरकार (government) खरीदेगी, कोरोना (Corona) की विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। किसानों को हर संभव सुविधाएं दी गई हैं। यह बातें सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh chauhan) ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा राज्य में चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य की जानकारी लेने के दौरान कही|

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से उनकी चर्चा हुई है जिसमें चमक विहीन गेहूं खरीदने की अनुमति भी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि राज्य में 40 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है। प्रदेश के 7लाख 50 हजार किसानों से यह खरीदी की गई है। किसानों के खातों में 3171 करोड रुपए की राशि डाली जा चुकी है। उपार्जित गेहूं का 86 प्रतिशत परिवहन भी कर लिया गया है। प्रदेश के 24 जिलों में 90% परिवहन हो चुका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News