जुलाई में भी नहीं खोले जाएंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जुलाई (July) में भी स्कूल बंद (School Closed) रहेंगे| कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अभी स्कूल नहीं खोलना चाहती| शनिवार को स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसके संकेत दिए| हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि जून के अंत में बैठक कर समीक्षा की जायेगी उसके बाद ही आगे के फैसले किए जाएंगे। मैं इतना कह सकता हूं कि जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे।

सीएम के बयान से साफ़ हो गया है कि अब मध्यप्रदेश में जुलाई में स्कूल नहीं खुलने वाले हैं। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग 30 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित कर चुका था। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल से अवकाश दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News