MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, आज शनिवार को जारी इस सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
इन सीटों पर AAP ने घोषित किये प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने इस सूची में जौरा, गोहद, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण, नरयावली, सागर, बंडा, जतारा, पृथ्वीपुर, खरगापुर, राजनगर, मैहर, रामपुर, बघेलान, त्योंथर, गुढ़, चितरंगी, ब्योहारी, मुरवारा, जबलपुर कैंट, शाहपुरा, परासवाडा, बालाघाट, कटंगी, नरसिंहगढ़, कालापीपल, पानसेमल, मनावर, इंदौर 5 और उज्जैन उत्तर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं।