मतदान के बाद भी प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा हेलीकॉप्टर यात्रा का खर्च

Published on -
-After-the-voting

भोपाल। मतदान की तिथि के बाद स्टार प्रचारक या अभ्यर्थी के यात्रा पर होने वाले व्यय को किसी अभ्यर्थी के खाते में नही जोड़ा जाएगा, परन्तु यदि स्टार प्रचारक अथवा अभ्यर्थी उस निर्वाचन क्षेत्र में जहां से वह चुनाव लड़ा है हेलीकाप्टर में जाता है, तो मतदान की तारीख वाले दिन या उससे पहले मतगणना की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर के यात्रा व्यय को उसके खाते में जोड़ा जाएगा। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार मतदान के बाद तथा मतगणना की तारीख से पहले किए गए खर्चों को चुनावी खर्चा माना जाएगा। इसको उम्मीदवार के द्वारा अपने खर्चे में बताया जाएगा। निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के यात्रा व्यय को उसके खाते में नहीं जोड़ा जायेगा। यदि स्टार प्रचारक के निर्वाचन क्षेत्र से बाहर किये गये यात्रा व्यय को राजनीतिदल वहन कर रहा है तो यह व्यय निर्वाचन समाप्ति के 75 दिन के अन्दर राजनैतिक दल द्वारा आयोग को प्रस्तुत किया जायेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News