मध्यप्रदेश में कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा फैसला-अब किसान बेच सकेंगे रोज 40 क्विंटल चना

Published on -
कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है, कृषि मंत्री ने किसानों को चना खरीद पर बड़ी राहत देते हुए अब लिमिट को बढ़ा दिया है, पहले किसान एक दिन में एमएसपी पर सिर्फ 25 क्विंटल चना बेच सकता था लेकिन अब इस लिमिट में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद अब किसान रोजाना एमएसपी पर 40 क्विंटल चना बेच सकेगे, इसके साथ ही अब किसानों को फसल बेचने के लिए रोज मंडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें… Dewas News: आदिवासियों के मकानों में लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ खाक

दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्ववर्ती केंद्र की मनमोहन कांग्रेस सरकार का यह फैसला प्रदेश में बदल दिया है, जिसमें किसानों को अपनी ही फसल को बेचने मे कई परेशानियां का सामना करना पड़ता था। कांग्रेस सरकार ने रबी फसल जिसमें चना प्रमुख है। तब यह नियम लागू किया था जिसमें एक किसान एक दिन में पच्चीस क्विंटल ही चना बेच सकता था। लेकिन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों के लिए इस नियम में बदलाव किया है, अब मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का फैसला लागू नहीं होगा। अब रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022- 23) के अंतर्गत चना फसल प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल चना एक बार में बेच सकता है। इस फैसले के बारे में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसान की आय दोगुना और चारगुना हो। इसी दिशा में चना की लिमिट को बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें… आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बंध गए शादी के बंधन में, शाम 7 बजे देंगे पहली पब्लिक अपीयरेंस

वही अब कृषि मंत्री ने किसानों को सरसों की खेती में भी राहत दी है, जिसमें पहले यदि किसान के पास एक हेक्टेयर जमीन होती थी तो उससे महज 13 क्विंटल सरसों ही एमएसपी पर खरीदी जाती थी, लेकिन अब इसमें वृद्धि करके 25 क्विंटल कर दिया गया है, अब किसान रोजाना 25 क्विंटल सरसों बेच सकते है। सरकार के इस फैसले से अब प्रदेश के उन किसानों को खास फायदा होगा जो कहने की पैदावार करते है, प्रदेश में विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, झाबुआ, नरसिंहपुर, इंदौर, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, मंदसौर, नीमच गुना, शाजापुर, रतलाम, जबलपुर, छिंदवाड़ा ,टीकमगढ़, ग्वालियर में किसान बड़े पैमाने पर चने की खेती करते है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News