पशुप्रेमी उतरे सड़क पर, जताया विरोध, आखिर क्या है वजह !

Published on -

BHOPAL NEWS :  भोपाल में शुक्रवार को पशु प्रेमियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ विरोध जताया, शहर के 10 नंबर बाजार में  इकट्ठे हुए पशु प्रेमियों का आरोप है कि सरकार के आदेश के बाद शहर के आवारा कुत्तों और गायों को नगर निगम की गाड़ियों में भरकर जंगलों में छोड़ा जा रहा है जहां भूख और प्यास से उनकी मौत हो रही है।

यह है मामला 

दरअसल विरोध जता रहे शहर भर के पशु प्रेमियों की माने तो हाल ही में शहर के अलग अलग हिस्सों में नगर निगम के साथ ही प्राइवेट गाड़ियों में भरकर आए युवकों ने आवारा  श्वानों और सड़क पर घूम रही गायों को गाड़ी में धकेलना शुरू कर दिया, इसकी खबर  जैसे ही पशु प्रेमियों को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने  इन युवकों से इस तरह कुत्तों और गायों को ले जाने का कारण पूछा- पशु प्रेमियों की माने तो युवकों ने बताया की सरकार के आदेश के बाद शहर के अलग अलग इलाकों से आवारा कुत्तों सहित गायों को उठाकर आसपास के जंगलों में छोड़ने का आदेश मिला है। हालांकि पशु प्रेमियों के विरोध के बाद युवक बिना कुत्तों और गायों को पकड़े मौके से चले गए।

दी प्रदर्शन की चेतावनी 

पशु-प्रेमी सरकार के इस फरमान से नाराज है, उनकी माने तो उन्हे यह आदेश नहीं मिला है लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों के बताए अनुसार अगर इस तरह कार्रवाई की जाएगी तो पशु प्रेमी सड़कों पर उतरेगे और विरोध जतायेगे, उनकी माने तो वह किसी भी हाल में जानवरों को इस तरह ले जाने नहीं देंगे, क्युकी अगर उन्हे जंगल में छोड़ा जाता है तो जानवर भूखे मर जायेगे, फिलहाल पशु प्रेमियों ने लगातार तब तक प्रदर्शन करने का फैसला लिया है जब तक यह आदेश वापस नहीं हो जाता है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News