भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhaan) ने समन्वय भवन में आयोजित राज्य में अन्न उत्सव का शुभारंभ कर दिया। सीएम चौहान ने मध्य प्रदेश के 36 लाख 86 हजार 856 गरीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची जारी की।इस मौके पर सीएम शिवराज ने कलेक्टरों-अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राशन वितरण (Ration distribution) में कोई गड़बड़ की तो जो गड़बड़ी करने वाले होंगे वो तो सलाखों के पीछे जायेंगे लेकिन अधिकारियों को भी नही छोड़ा जाएगा। वही कमलनाथ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने दावा किया है कि 35 दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा, लेकिन दिल को बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है ग़ालिब।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज गरीब बहनों भाइयों के लिए जो वास्तव में गरीब थे मगर पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण उन्हें राशन नही मिल पा रहा है था उनके लिए आज आनंद और प्रसन्नता का दिन है। ऐसे गरीब लोग बार-बार आवेदन देकर अवगत कराते थे उनके पास पर्ची नहीं है जिनका हमने पूरे प्रदेश में सर्वे करवाया जिसके बाद करीब 37 लाख परिवार पात्रता पर्ची से वंचित पाए गए इसके बाद हमने योजना बनाई और सभी लोगों को पात्रता पर्ची जारी की। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक़म पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। आज का दिन मेरी जिंदगी के खुशी का दिन है मेरा आज एक संकल्प पूरा हों रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी है की हमने 37 लाख ऐसे परिवार ढूंढ के निकाले है जिन्हें आज से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। मैं जब तीसरी बार सीएम बना था तब संकल्प लिया था एक रुपये में गेहूं, दाल और नमक दिया जाएगा।
सीएम चौहान ने कहा कि सभी नए हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितंबर महीने का प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक एक रुपए किलो की दर से दिया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही नए, पुराने सभी उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत नवंबर तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क गेहूं या चावल और एक किलो दाल भी दी जाएगी। सीएम चौहान ने आगे कहा की हमने प्रदेश में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ क्रियान्वयन शुरू किया है। इसके लिए उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का काम पूरा होने के बाद वह किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य में राशन मिल सकेगा। इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा, जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं।
सरकार की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि घर मे रसोईघर ओर शौचालय भी हो इसकी व्यवस्था की गई है। जो परिवार शेष रह गए है उनको भी चूला मिलेगा। सबके घरों में गैस रहेगी। तीन सालों में हर घर मे पीने के पानी की व्यवस्था भी होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश अनलॉक हो रहा है बीमारी के इलाज की व्यवस्था है कोरोना का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। बीमारी का इलाज फ्री में हो जाए तो गरीबो का जीवन और भी सरल हो जाता है।