सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा होगी चुनाव के बाद

India Post Payments Bank

BHOPAL NEWS : सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा अब चुनाव के बाद होगी। लोकसेवा आयोग इंदौर ने बकायदा पत्र जारी करते हुए संशोधित तारीख़ घोषित की है। जिसके अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30.10.2023 एवं त्रुटि सुधार 02.11.2023 निर्धारित की गई है। अतिथि विद्वानों की माने तो इसकी मूल वजह सेट परीक्षा एवं लगातार रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के कारण चुनावी साल में सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। विभाग ने लगभग 1600 पदों में सहायक प्राध्यापक,ग्रंथपाल, क्रीड़ाअधिकारी की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।

इधर अतिथि विद्वान सरकार से लगा रहे हैं भविष्य सुरक्षित की गुहार
इधर वर्षों से रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लगातार भविष्य सुरक्षित की गुहार लगा रहे हैं संघ/मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा कि सरकार हर वर्ग को कुछ ना कुछ दे रही है तो अतिथि विद्वानों की खाली झोली शिवराज जी नियमितिकरण के रूप में उपहार देकर भर दें। डॉ पांडेय ने बताया की अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर ही भाजपा सरकार में आई थी,पूरे प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों को अतिथि विद्वान ही संचालित कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान जी हर वर्ग को दिए हैं अब अतिथि विद्वानों के भी नियमित कर भविष्य सुरक्षित करेंगे पूरी आशा उम्मीद है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News