प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, 5 दिन में ही राजभवन से भाग खड़ा हुआ कोरोना

भोपाल

वाकई एमपी गजब है और यहां पर अधिकारी जो कर जाए वो कम है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के राजभवन (rajbhawan) में 25 मई को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज पाया गया और उसके बाद मानो एक के बाद एक कर पॉजिटिव मरीजों की झड़ी लग गई। 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बाद राजभवन (rajbhawan) को 27 मई को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया। लेकिन इन सबके बीच भी प्रशासन ने सहूलियत के लिये एक व्यवस्था दी जो अजीब थी। राज्यपाल (governor) के निवास और उनके कार्यालय को इनर जोन (inner zone) घोषित किया गया जो शब्द पहली बार कोरोना प्रोटोकॉल में सुनाई दिया था।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News