MP: 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा, 3 पर नाम तय

Published on -

भोपाल। प्रदेश में तीसरा मोर्चा सपा-बसपा भी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। जिसके तहत कांग्रेस 26 और सपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक गुना, मुरैना और सतना सीट से अपने प्रत्याशी तयक कर दिए हैं। जबकि शेष सीटों पर अगले कुछ दिनों में नाम तय होंगे। 

बसपा प्रदेशाध्यक्ष डीपी चौधरी ने बताया कि बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। अभी तक गुना से लोकेन्द्र राजपूत, मुरैना से रामलखन सिंह को प्रत्याशी तय किया है। शेष सीटों राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती प्रत्याशियों का चयन कर रही है, अगले कुछ दिनों में नाम घोषित होंगे। चौधरी ने कहा कि बसपा सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी। मुरैना में इस बार भाजपा की राह आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को उठाया जाएगा। चुनाव के दौरान बसपा छोड्कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि किसी के जाने से बसपा को कोई फर्क नहीं पड्ता है। क्योंकि बसपा राजनीतिक दल के साथ-साथ एक आंदोलन है। किसी के आने-जाने से बसपा आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News