VIDEO: दमोह उपचुनाव से पहले गर्माई सियासत, कांग्रेस के आरोपों का भूपेन्द्र सिंह ने किया खंडन

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) से ठीक एक दिन पहले मप्र शासन (MP Government) लिखी एक कार में नोटों की गड्डियां मिलने से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस के आरोपों के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh)  का बड़ा बयान सामने आया है।  एक न्यूज एजेंसी से चर्चा करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए सारे आरोपों का खंडन किया है।

मध्य प्रदेश: कोरोना संकटकाल में 1 लाख जीतने का सुनहरा मौका, यह देखें पूरी डिटेल्स

न्यूज एजेंसी से चर्चा करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज जो दमोह में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक नाटक किया गया, यह उनकी हार और पराजय की बौखलाहट है। यह अनर्गल आरोप लगाए गए। बिना तथ्यों और प्रमाण के बात कही गई।मैंने गुरुवार शाम को ही दमोह छोड़ दिया था और पथरिया विधानसभा क्षेत्र के नरसिंहगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री के एक गेस्ट हाउस में रुके थे।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)