भोपाल, रवि नाथानी। भारत पेट्रोलियम के बकानिया डिपो में डीजल टैंकर में आग लगने से हुए धमाके में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई चिरायु में तीनों का इलाज चल रहा है। इधर डिपो के कर्मचारी शनिवार को डिपो में हड़ताल रखी और अपनी मांगों पर अड़े रहे। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें… चोरों ने उड़ाए लाखों के हाईटेंशन तार, अंधेरे में दिवाली मनाने को मजबूर दर्जनों गांव
भोपाल के खजूरी इलाके के बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार शाम हादसा हो गया था। टैंकर में रिफिलिंग के दौरान ये दुर्घटना घटी थी। डिपो में ईंधन की रिफिलिंग की जा रही थी. बस उसी दौरान टैंकर में आग लगने से जोरदार ब्लास्ट हुआ था। टैंकर का ड्राइवर, क्लीनर और डिपो के पांच कर्मचारी घायल हो गए थे।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था और उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना के विरोध में टैंकरों के पहिए थमे रहे। टैंकर एसोसिएशन आग के कारण के लिए जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, चिरायु अस्पताल के मुताबिक सात से एक युवक की मौत हुई है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… भोपाल : तेज रफ्तार ने ली एक छात्र की जान, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल
डाक्टरों ने मौत की नहीं की पुष्टि
चिरायु अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सक मंगल गिरी ने बताया कि अभी तक अस्पताल में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और वेटिलेटर पर है। इनका इलाज किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर ज्ञानेन्द्र मिश्रा का कहना है कि सलमान की स्थिति थोड़ी सी नाजुक बनी हुई है,लेकिन मौत नहीं हुई है। सलमान क्योंकि बहुत अधिक जल गया है और हार्ट अभी भी काम कर रहा है।